आज मार्केट में घर बेहटे पैसे कमाने के बहुत सारे Source है. जिनमे से GrabPoints एक है. GrabPoints इस USA बेस Survey वेबसाइट है. Grab Point जिसका सीधा सीधा उद्देश यही है की लोग घरसे ऑनलाइन पैसे कमा सके.
इस वेबसाइट को मार्केट में आये हुवे बहुत साल होचुके है और ये वेबसाइट लोगो के बिच बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी है. इसका कारन यही है की आप जैसे ही इस वेबसाइट को Join करते है तो आपको 500 Point Free में दिए जाते है.
GrabPoints से घर बेहटे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
इस वेबसाइट में ऐसे बहुत सारे ऑप्शन है जिनकी मदत से आप दिनके 1 डॉलर से लेकर 10 डॉलर तक पैसे कमा सकते हो. जिनको हम अभी डिटेल में जानेगे.
1. Surveys

अगर देखा जाये तो इस GrabPoints वेबसाइट में Surveys करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो. यहाँ पर आपको अलग अलग प्रकार के Offer Wall देखने के लिए मिल जायेंगे. जिनकी मदत से घर बेहटे पैसे कमा सकते हो.
जैसे की Cint Wall, Peanut Labs, Yuno Survey Wall, Your Surveys, Dynata Paid Survey, CPX Research और Revenue Wall. यहाँ पर आपको 7 Offer Wall देखने के लिए मिल जायेंगे जिनपर जाकर आप अपनी Profile Set कर सकते है और Survey पूरा करके पैसे कम सकते हो.
2. Watch Video
यहाँ पर आप Video देखकर पैसे कम सकते हो लेकिन में आपको बताना चाहता हु की इसमे बहुत समय लगता है और कमाई बहुत धीरे से होती है. आपको इस Option में Hideout.TV नाम का एक Offer मिलेगा जिसपर क्लिक करके आप एक अकाउंट बना सकते हो.
अकाउंट बनाने के बाद आपको 3 विडियो और कुछ Ads देखने होंगे तभी आपको 7 Point मिलेंगे जोकि मेरे हिसाब से बहुत कम है. आप उन कमाए हुवे पॉइंट को GrabPoints में Withdrawal कर सकते हो. लेकिन इसमे आपको एक बहुत बड़ा Advantages मिलता है.
आपने कमाये हुवे Point को आप दुसरे Survey Website में भी Transfer कर सकते हो. हर Website का Transfer Rate अलग अलग रहता है. example की तोर पर आपने Hideout.TV पर 100 Point कमाए हुवे है. लेकिन जब आप उन पॉइंट को Withdrawal करने जायेंगे तो आपके सामने कुछ वेबसाइट के नाम आ जायेंगे. जिनके आगे आपको बताया जायेगा की इस वेबसाइट पर आप Withdrawal करते है तो उनके इतने पैसे बनते है.
जिस Survey वेबसाइट का रेट सबसे बढ़िया होगा उस वेबसाइट पर आप Withdrawal ले सकते हो. तो ईस तरह आप Video देखकर पैसे कमा सकते हो.
3. Offers
आपको GrabPoint में एक Offers नाम का Option मिलता है जहा पर आप ऑफर्स को पूरा करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है. इस ऑप्शन में भी आपको 5 Offer Wall मिल जायेंगे जिनके नाम Adgate, Adgam, OfferToro, Adwall और Revenue Universe है.
लेकिन इनके आलावा भी आपको कुछ और Offers मिल जायेंगे लेकिन उनमे आपको कुछ चीजे खरीदनि होंगे या Trading करनी होंगे. तभी जाकर आपको उनके पैसे मिलेंगे लेकिन वो पैसे आपको कुछ दिनों बाद मिलेंगे जब उनको लगेगा की आपने सही में वो Offer पूरा किया है.
मेरे ख्याल से ये बहुत लेंदी Processes है जिसमे कुछ महीने का समय भी लग सकता है और कभी कभी पुरे किये हुवे ऑफर का Payment मिलते एक अरशा बित जायेगा.
4. Refer And Earn
मेरे हिसाब से GrabPoints का सबसे बदिया घर बेहटे पैसे कमाने का Program है ये. आप जितना चाहो उतना Refer करके पैसे कमा सकते हो. आपको यहाँ पर हर Refer करनेका 500 Point मिलता है जिसकी डॉलर में कीमत 0.50 Cent होती है.
आप दिनका जितने चाहो उतने Point कमा सकते हो लेकिन आपको यहाँ पर किसी भी प्रकार की चीटिंग नहीं करनी है. नहीं तो आपको GrabPoints का अकाउंट Permanently Disable कर दिया जायेगा.
GrabPoints Review
आपके दिमाग में इस वेबसाइट को लेकर ले सवाल जरुर आता होगा की ये वेबसाइट Real है या Fake. तो में आपको बतादू की ये Grabpoints वेबसाइट Legit है क्युकी ये एक USA Base वेबसाइट है और वहापर Fake वेबसाइट को एक महीने के अंदर ही बंद किया जाता है.
लेकिन ये वेबसाइट बहुत सालो से मार्केट में है जो की अभी तक बंद नहीं कीई गए है. में खुद इस वेबसाइट पर काम करता हु लेकिन मेने अभी तक इस वेबसाइट से Withdrawal नहीं लिया है. जैसे ही में Grab Point से Withdrawal ले लूँगा वैसे ही में Payment Proof Update कर दूंगा.
लेकिन में फिरसे कहना चाहता हु की ये वेबसाइट Legit है.
GrabPoints वेबसाइट से Payment कैसे ले
आपको वहापर बहुत सारे Option मिल जायेंगे जिनकी मदत से आप कमाए हुवे पैसे को आपने बैंक अकाउंट में ले सकते हो. आपको Gift Card and Cash पर क्लिक कर देना है वहा पर आपको सभी Payment लेने के ऑप्शन मिल जायेंगे. जिसमे बहुत सरे Option सामिल है जिसकी List निचे है.
- Amazon.in (Recommended)
- Reward Link
- Croma
- Lifestyle
- BookMyShow
- MakeMyTrip
- Flipkart (Recommended)
- Visa Prepaid Card
- Roblox
- Rixty
- Karma Koin
- Minecraft Global Game Code
- Steam Wallet
- Paypal (Also Recommended)
इस 14 Getaway तरीकेसे आप Payment ले सकते हो. में PayPal, Amazon और Flipkart को इस्तेमाल करने की राय आपको दूंगा. क्युकी में भी इसका इस्तेमाल करता हु और Payment कुछ ही दिन में मेरे अकाउंट में आ जाता है.
always i used to read smaller posts which
as well clear their motive, and that is also happening
with this post which I am reading now.
Hi, I do believe this is a great website.
I stumbledupon it I will return once again since i have
saved as a favorite it. Money and freedom is the best way to change, may you be rich
and continue to help others.
Hi everyone, it’s my first go to see at this site, and post is genuinely fruitful for me,
keep up posting these types of articles or reviews.
It’s remarkable for me to have a site, which is useful in support of my
experience. thanks admin
Your method of telling all in this article is really
good, every one be capable of simply know it, Thanks a lot.
Hello! This is my first visit to your blog!
We are a team of volunteers and starting a new project
in a community in the same niche. Your blog provided us beneficial information to work on. You have done a outstanding job!