Hive Micro एक Microtask वेबसाइट है. जहा से हम छोटे छोटे टास्क करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है. देखा जाये तो यहाँ पर बड़े बड़े टास्क भी आते है जिनको पूरा करके आप दिनके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो. इस वेबसाइट पर आपको अकाउंट बनाने के लिए 18 साल पुरे होने चाहिए. तभी आप इस वेबसाइट पर अकाउंट खोल सकते है.
इसे वेबसाइट को सुरु करने के पीछे इनका एक ही मक्शत था की लोग घरसे ऑनलाइन पैसे कमा सके. आज इस वेबसाइट पर लाखों की तादात में लोग काम करते है और घर बेहट पैसे कमाते है. इसके लिए आपको बस अच्छे से पड़ना आना चाहिए.
Hive Micro से घर बेहट ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
आप Hive micro वेबसाइट पर टास्क करके पैसे कमा सकते हो. सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर अकाउंट खोलना होगा. उसके बाद Email Verification करना होगा. जैसे ही Verify पूरा हो जायेगा आप टास्क करने के लिए रेडी हो जावोगे.
आपके Job ऑप्शन में बहुत सारे अलग अलग प्रकार के जॉब होंगे जिनके बारे में आपको उसपर क्लिक करने के बाद ही पता चलेगा की वो असल में किस प्रकार का है. हर प्रकार के तस करने के लिए आपको एक Qualification Test देनी होगी तभी जाकर आप उस टास्क को अच्छे से कर पाएंगे.
इसके लिए आपको Take Qualification Test पर क्लिक करना होगा और दिए हुवे Instruction को ध्यान से पडकर टेस्ट को पास करना होगा. Hive micro एक बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है जहा से आप अच्पैछे खासे पैसे कमा सकते हो.
Hive Micro वेबसाइट से Payment कैसे Withdrawal करे
आपको Payment Withdrawal करने के लिए 2 Option मिल जायेंगे. पेहला होगा Paypal और दूसरा होगा Bitcoin. में खुद Paypal का इस्तेमाल करता हु पेमेंट लेने के लिया. यहाँ पर मिनिमम withdrawal limit 10 $ है.
आपको बस Paypal Email Address को Verify कर लेना होगा. जैसे ही आपके अकाउंट में 10 डॉलर हो जायेंगे वैसे ही आपका Payment कुछ दिनोमे आपको मिल जायेगा. ये सब Automatic होता है यहाँ पर आपको Withdrawal Request डालने की जरुरत नहीं है.