
आपको पता है की PPS Full Form क्या होता है. शायद ही आपको इसका फुल फॉर्म पता होगा. लेकिन जिनको पता नहीं उनको में बताना चाहता हु की PPS Full Form Provincial Police Service होता है.
इसमे बताने के लिए इतना कुछ नहीं है लेकिन जितना मुजे पता है उतना में आपको बताने वाला हु. PPS एक अधिकारी की पोस्ट है. जो की पुलिस खाते में आती है. जिसके लिए आप Online Form भर सकते है और उसकी PPS Exam दे सकते है.
PPS Officer और IPS Officer के बिच का अंतर क्या है
आज में आपको PPS और IPS Officer के बिच का अंतर बताने वाला हु ताकि आपको भी पता चल सके की इनमे क्या अंतर है.
PPS Officer
PPS का Meaning Provincial Police Service होता है. PPS Officer बनने के लिए आपको PCS की Exam देनी होती है और उसमे आपको पास होना पड़ता है. पीपीएस की जॉब सिर्फ आपने आपने राज्य तक सिमित होती है वो बाकि किसी भी राज्य में जॉब नहीं कर सकता है.
जो भी PPS अधिकारी होते है उनके कंदोपर सिर्फ Star होते है.
IPS Officer
Ips की फुल फॉर्म Indian Police Service होती है. आईपीएस ऑफिसर जो होते है वो बनते है UPSC के सहारे. जो लोग UPSC की परीक्षा पास कर जाते है और उनकी Rank अच्छी आती है वो बनते है IPS और IAS.
IPS की जॉब All India में मोजुद होती है. जो भी IPS अधिकारी होते है उनके कंदोपर Star और IPS लिखा हुवा होता है.
आज आपने क्या सिखा
आजका आर्टिकल PPS Full Form In Hindi पर था. जिसमे हमने बहुत कुछ तो नहीं लेकिन अच्छी जानकारी जानी. अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आती है तो इसे शेयर जरुर करे.