UnivoxCommunity से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके जानने से पहले हम कुछ Univox के बारे में जानेंगे. जैसे की Univox Community क्या है, उनिवोक्स वेबसाइट से हम सचमे पैसे कमा सकते है. क्या ये वेबसाइट Legit है.
ऐसे ही कुछ बाते हम इस आर्टिकल में जानेंगे. Univox वेबसाइट से आप 8 घंटे काम करके 10 डॉलर से ज्यादा पैसे कमा सकते हो. बस आपको Univox वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना होगा और आने वाले Surveys को पूरा करना होगा.
UnivoxCommunity क्या है? (What is Univox Community)
Univox Community एक USA Base Survey Website है. जहा पर एक Survey Complete करने के 1$ सेर लेकर 10$ तक पैसे मिलते है. जैसे ही आप Survey पूरा करते हो तो तुरंत ही उस Survey के पैसे आपके Account में add हो जाते है.
Univox एक Legit वेबसाइट है जहा से बहुत सारे लोग हर रोज बहुत सारा पैसा कमाते है. इनका एक App भी है जो कुछ ही टाइम पहले Play Store पर Release हुवा है. जिनके पास Computer और Laptop नहीं है वो Mobile App से Survey पूरा करके Online पैसे कमा सकते है.
UnivoxCommunity से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
वैसे देखा जाये तो आप सबसे ज्यादा पैसे Survey पूरा करके ही कमा सकते हो. लेकिन इसके आलावा भी इस वेबसाइट पर पैसे कमाने बहुत सारे ऑप्शन मोजूद है. जिनके बारे में हम अभी जानेंगे तो चलो चलते है.
1. My Survey
यहाँ पर 0.50 डॉलर से लेकर 10.00 डॉलर तक के सर्वे आते है. जिनको आप पूरा करके दिनका अच्छा खासा अमाउंट कमा सकते हो. लेकिन याद रहे की आपको Survey पर क्लिक करने से पहले User Profile पूरी भरनी होगी.
तभी जाकर आप Survey पर क्लिक करिए, नहीं तो आपने जीस सर्वे पर क्लिक किया है वो Screen Out हो सकता है. जैसे ही आप UnivoxCommunity वेबसाइट में login करते हो तो आपके Left Site पर Profile Survey का Option होगा उसीको पूरा भर देना है.
2. My Poll
My Poll को Complete करने के बाद आपको 3 Cent मिल जाते है. My Poll में आपको एक सवाल पुचा जायेगा जिसका जवाब आपको Yes और No में Vote करके देना है. इस ऑप्शन से आप कभी कबार ही 3 Cent कमा सकते हो.
क्युकी UnivoxCommunity एक Survey वेबसाइट है और ये एक Poll Contest है. इसी वजह से आप My Poll से 3 Cent कभी कबार ही कमा सकते है.
3. Refer a Friend
इस Option में आप हर Refer का 1 डॉलर कमा सकते हो. यानी अगर आपने आपने दोस्तों को इस UnivoxCommunity की लिंक Refer की और उनोने उस लिंक से अकाउंट बनाया तो आपको उसका 1 डॉलर मिल जायेगा.
आप चाहो तो आपने दोस्त का Email और नाम डालकर उसको Univox से Invite कर सकते हो. या फिर आपकी Affiliate link को Copy करके Send भी कर सकते हो. यहाँ से आप दिनके 100 डॉलर भी कमा सकते हो. आप जितना इसको शेयर करेंगे उतना ही आपको पैसा मिलेगा.
4. Spin
यहाँ पर अप हर दिन में एक Spin कर सकते हो और 100 Point से लेकर 1000 Point जित सकते हो. लेकिन आपको जीते हुवे Point को हासिल करने के लिए कुछ सर्वे पुरे करने पड़ेंगे तभी आपको वो पॉइंट मिल पाएंगे.
यहाँ पर 100 Point का 1 डॉलर बनता है. यानी आप 1000 Point कमाते है तो 10 डॉलर हो जायेंगे. अगर आप नए User हो तो यहाँ पर आपको 1000 Point होने पर ही Withdrawal लेना पड़ेगा. सुरुवात के समय आपको दो बार 1000 Point होने पर ही Withdrawal मिलेगा.
जैसे ही आप 2 पेमेंट हासिल कर लेंगे तब आप 500 Point पर Withdrawal ले पाएंगे.
UnivoxCommunity Real Or Fake जानिए हिंदी में
आज कल लोग बहुत होसिहर हो गए है जिनकी वजह से लोग Payment Proof देखे बगर किसी वेबसाइट और किसी बंदे पर भरोषा नहीं करते है. देखा जाये तो ये एक बहुत अच्छी बात है. लेकिन UnivoxCommunity एक Legit वेबसाइट है. जितने भी लोग Univox वेबसाइट पर काम करते है उनको Univox Community से Payment Send कर दिया जाता है.
में खुद इस वेबसाइट पर काम करके Payment ले चूका हु जिसका Screenshot में आपको देने वाला हु. उससे पहले में एक बात बतादेना चाहता हु की यहाँ पर आपको Sign Up के 2 $ मिलते है जो की इंडियन रुपीज में Convert किया जाये तो 140 रुपये होते है.
Univox Payment Proof

आपको UnivoxCommunity वेबसाइट पर जितना भी payment send किया जायेगा वो सब आपके Paypal Account में आ जायेगा. उनके कुछ 3 से लेकर 5 Business day होते है लेकिन Payment Next Day ही Send किया जाता है.
अगर आपको Univox Payment Proof देखकर इस वेबसाइट पर Trust हो चूका होगा तो अभी इसे Join करे मेंने इस वेबसाइट की लिंक ऊपर दिई हुवी है.