बहुत बार लोगो को समज ही नहीं आता है की User Id क्या होता है. इसी लिए हम आपको बताने जा रहे है. दरशल User Id आपकी एक पेहचान होती है और किसी भी Platform पर यूजर आईडी बनाना जरुरी होता है. ताकि आपकी पेहचान उस नाम से हो सके.
कभी कबार किसी Platform पर आपका Username ही आपको Id होती है. जिसकी वजह से बहुत से लोग Confuse हो जाते है.
यूजर आईडी कैसे बनाते है?
देखा जाये तो एक यूजर आईडी बनाना बहुत ही आसान है. आप 1 मिनिट में अपनी खुदकी Id बना सकते है. जिस भी Platform पर आपको रजिस्ट्रेशन कर है वहा पर जाकर आप अपना पूरा नाम, Usename, और ईमेल डालकर रजिस्टर कर लो.
जैसे ही आप किसी Plaftform पर रजिस्टर करते हो उसी समय आपकी User ID बनके तैयार हो जाती है. बस आपको आपकी Profile में जाकर देखना होता है की बनाई गयी ID किसा तरह है. बहुत ही छोटा प्रोसेस है जिसको आप 1 मिनिट के अंदर पूरा कर सकते है.