Yeh hai chahatein ये एक बहुत ही लोकप्रिय सीरियल है. इसे टीवी पर आये हुवे बहुत साल हो चुके है लेकिन अभी भी ये सीरियल बहुत tranding पर है. Yeh Hai Chahatein ये सीरियल 19 December 2019 को टेलीविजन पर रिलीज़ हुवी थी.
इसे सीरियल के जो Character है वो बहुत ही कमाल के है जिनकी बदोलत ये सीरियल आज तक लोगो को मनोरंजन करती आ रही है.
Yeh Hai Chahatein Cast
- Sargun kaur luthar
- Abrar Qazi
- Aishwarya Khare
- Aishwarya sakhuja
- Sidhhart shivpuri
- Indira Krishnan
- Vidhaan Sharma
- Tanu Khan
- Indranail Sengupta
- Vijay Kashyap
- Khatija Iqbal
- Yagya Bhasin
- Mallika Nayak
- Altamash Faraz
- Bikramjeet Kanwarpal
- Rupesh Kataria
- Anjali Mukhi
- Gulshan Pandey
- Himani Sahani
- Ruhanaika Dhawan
- Krishna Mukharjee
- Upen Chauhan
- Poorva Ghookale
- Shabaaz abdullah badi
- Karn Kaushal Sharma
- Manisha Dixit
Yeh Hai Chahatein Latest New
देखा जाये तो खुराना परिवार में खुशिया लॉट आई, साथ ही साथ सासुबाई का शगुन देखकर घरमे सभी खुस हो गए है. उसके आलावा आपको आने वाले एपिसोड में मालती का मायाजाल भी देखने के लिए मिल जायेगा.
Star Plus का सीरियल Yeh hai chahatein में आज खुराना परिवार में हो रही है प्रीषा की हो रही है गोद भराई. जिसके लिए तमाल सारा सगुन का सामान लाकर रखा हुवा है. ससुमा शारदा अपनी बहुत प्रीषा की आरती उतार रही है और उने नेक दे रही है.
प्रीषा की गोद भराई के लिए रेपती को भी invite किया गया है. लेकिन प्रीषा और रूथ के जिंदगी में रेपती क्या कम थी तब एक और मुशीबत खुराना परिवार में मेहमान बनकर आ चुकी है. इनका नाम कुछ और नहीं ये है मालती प्रीषा की देखभाल करने के लिए आ चुकी है. अब मालती क्या करती है ये जानने के लिए हमारे ब्लॉग को सेव करे ताकि लेटेस्ट न्यूज आपको मिलते रहे.